पुलिस ने ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

पुलिस ने ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस के द्वारा विदेशी शराब की बड़ी खेप के संदर्भ में लागातार सूचना आ रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि एक कंटेनर ट्रक में शराब लाया जा रहा है। पुलिस टीम के द्वारा काफी प्रयास के बाद गाड़ियों के भीड़ में से उक्त कंटेनर की पहचान कर उक्त कंटेनर को बेलौरी ओवर ब्रिज पर पुलिस टीम के द्वारा रोका गया। ड्राइवर से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि गाड़ी में जूट का बोरा लदा है लेकिन पुलिस टीम के पास पुख्ता सूचना थी। इसलिए कंटेनर को मुफस्सिल थाना लाकर जूट के बोरा को खाली करवाया गया तो गाड़ी में एक लोहे के चदरा से बना सीलबंद तहखाना पाया गया जो पुरी तरह चारों ओर से वेल्डिंग किया गया था। वेल्डिंग काटने पर तहखाना पूरी तरह शराब से भरा हुआ पाया गया।

पूछताछ के क्रम में चालक एवं उपचालक द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति ने यह गाड़ी इन्हें तिनसुकिया में सौपा है। ट्रक केंटनर में 579 कार्टून कुल 5211 लीटर विदेशी शराब, दो मोबाइल, नागालैंड का दो नंबर प्लेट और जीपीएस आदि बरामद किया है। जिसकी जानकारी पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार शर्मा ने दिया।

यह भी पढ़े : भारी मात्रा में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त

यह भी देखें :

पूजा मिश्रा की रिपोर्ट

Share with family and friends: