पलामूः जिले के डालटनगंज शहर के शिवाला रोड स्थित शिव मंदिर से चोरी हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं चोरी की घटना में संलिप्त एक चोर दिलकश रोशन को दिल्ली के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 सितंबर को चोरोंं ने मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति और माता लक्ष्मी की मुकुट की चोरी की थी.
उसके बाद पुलिस ने इस कांड में संलिप्त तीन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद भी पुलिस इस कांड में संलिप्त चोर को तलाशी के लिए छापेमारी कर रही थी और एक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं लड्डू गोपाल की मूर्ति को गढ़वा वानंचल डेंटल कॉलेज के पास से एक खेत से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी एसडीपीओ सुरजीत कुमार और थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर दी.