अगवा किये बच्चे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, 1.5 लाख की मांगी थी फिरौती

हिलसाः फिरौती के लिये किशोर को अगवा किये जाने की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के महज चार घण्टे के अंदर ही पुलिस ने अपहृत किशोर को सकुशल बरामद करने के साथ घटना में संलिप्त कुख्यात अपराधी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का उद्भेदन करते हुए पत्रकारों को बताया कि बीते मंगलवार की संध्या चार बजे चिकसौरा थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी विजय प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र सूर्यभान सिंह को उसके घर के पास से तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण कर लिया था।

फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी 

घटना के दो घण्टे बाद बदमाशो ने सूर्यभान सिंह के मोबाइल से विजय प्रसाद को फोन कर डेढ़ लाख रुपया की फिरौती की मांग की गई। फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता है। उसके बाद पिता ने चिकसौरा थाना में जाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया।

जिसके बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुए नालंदा पुलिस कप्तान के निर्देश पर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद बच्चे को हिलसा थाना क्षेत्र के कलियाचक ग्वाल विगहा के सामने से सकुशल बरामद किया गया।

इस घटना में शामिल हिलसा क्षेत्र के ही विगहा गांव निवासी रौशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि रौशन पर हिलसा थाने में पांच से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

Share with family and friends: