Friday, August 1, 2025

Latest News

Related Posts

Gumla: चैनपुर में बालू तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, दो ट्रैक्टर जब्त

Gumla: चैनपुर थाना ने अवैध बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज छठ घाट के समीप से बालू से लदे दो ट्रैक्टरों (जेएच 01सीटी4811, सीजी 14एमडी7484) को जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बालू तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

Gumla: पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त

मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी को गुप्त सूचना मिली थी कि सफी नदी से दो ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव तस्करी के उद्देश्य से किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए एक छापामारी दल का गठन किया और तत्काल बालू घाट पर पहुंचे। पुलिस को अपनी ओर आता देख दोनों ट्रैक्टर चालक और उनमें कार्यरत मजदूर मौके से फरार होने में सफल रहे।

गौरतलब है कि, चैनपुर में शंख नदी और सफी नदी से प्रतिदिन हजारों सीएफटी बालू का अवैध उठाव धड़ल्ले से जारी है। पुलिस इस अवैध गतिविधि पर लगातार पैनी नजर बनाई हुई थी और सही समय पर इन दो गाड़ियों को धर दबोचा।

Gumla: पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

बताते चलें कि, चैनपुर में फिलहाल किसी भी बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है। इसके बावजूद, बालू तस्कर चोरी-छिपे अपने ट्रैक्टरों से बालू का उठाव कर ग्रामीणों को अत्यधिक दरों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। फिलहाल, जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टरों को चैनपुर थाना लाया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe