रांची: मोरहाबादी मैदान में टहलने आए एक व्यक्ति की चेन छीनकर स्नैचर फरार हो गए। यह घटना 19 सितंबर की शाम 7:30 बजे की है, जब रंजीत सिंह नामक व्यक्ति हॉकी स्टेडियम के पास टहल रहे थे।
रंजीत सिंह ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, इस दौरान काले रंग की बाइक पर हेलमेट पहने दो युवक उनके पास आए। एक युवक ने बाइक धीमी की और पीछे बैठा युवक उनके गले से सोने की चेन झपटा। इसके बाद दोनों स्नैचर तेजी से सब्जी बाजार की ओर भाग गए।
रंजीत के अनुसार, चेन का वजन 37 ग्राम और उसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये है। पीछे बैठे युवक ने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और स्नैचर की पहचान के लिए प्रयासरत हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति सवाल खड़े कर दिए हैं और लोग पुलिस प्रशासन से बेहतर निगरानी की मांग कर रहे हैं।