मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ नाइट आपरेशन शुरू की है. पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरु किया है. अरेराज डीएसपी अभिनव धीमन और एएसपी के नेतृत्व में संग्रामपुर के अलावा अरेराज पुलिस बल बड़ी मात्रा में देशी शराब को जब्त किया. साथ हीं शराब बनाने के मशीन और 18 कारोबारी गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस ने संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित कोईरगावां गांव में पुलिस ने छाप देशी शराब जब्त किया है. एसपी के अनुसार पुलिस के कार्रवाई में 600 लीटर निर्मित शराब, शराब बनाने के उपकरण, छह गैस सिलिंडर, 8 मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर समेत 18 कारोबारी गिरफ्तार किए गए है. एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में देशी शराब बनाने वाले भट्ठियों को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट : ब्रजेश झा
गैस सिलिंडर के बढ़ते दाम पर सांसद जयंत सिन्हा के बयान को लोगों ने बताया हास्यास्पद