ज्वेलरी दुकान लूटकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली

ज्वेलरी दुकान लूटकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली

रांची:पंडरा ओपी क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए ज्वेलरी दुकान लूटकांड के बाद पुलिस के हाथ अब तक खाली है। लूटकांड के बाद पुलिस ने  बाइक सवार अपराधियों का पीछा तो किया, लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद दिशा भटक गई।

बाइक सवार अपराधी बजरा चौक से इटकी रोड में भागते हुए आगे जाकर नोवा नगर के रास्ते में घुस गया और फिर वहां से रिंग रोड होते हुए फरार हो गए।

हालांकि पीछा कर रही पुलिस पार्टी स्थानीय लोगों से पूछते हुए विपरीत दिशा में चली गई, जिसका फायदा अपराधियों को मिला। लूटकांड का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस की अलग-अलग 4 टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन तीन दिन बाद भी कहीं से कोई सुराग नहीं मिला है।

अब टेक्निकल सेल ही पुलिस के लिए एक सहारा बची है, जिसके माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि गुरुवार की दोपहर बिना नंबर प्लेट की बाइक से बजरा चौक पहुंचे तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर न्यू पंचवटी ज्वेलर्स में घुसकर लूट की घटना का अंजाम दिया था। बाइक सवार अपराधी एक बैग में 40-45 लाख के जेवरात भरकर फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी थी।