अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए Action में Gaya पुलिस

अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए Action में Gaya पुलिस

गया : जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए गया पुलिस ने इन दिनों विशेष अभियान चलाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य अपराध और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाना है। ई-अभियान के तहत फरार चल रहे आरोपियों के घरों की ताबड़तोड़ कुर्की की जा रही है। पुलिस लगातार हर एक थाना क्षेत्र में कुर्की की कार्रवाई कर रही है। पुलिस यह एक्शन जिले में चर्चा का विषय बना है।

इश्तिहार चस्पा और सख्त चेतावनी

टनकुप्पा थाना कांड संख्या 45/24 के तहत फरार नामजद अभियुक्त पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके घर पर इश्तिहार चस्पा किया। पप्पू यादव पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज है, जिनमें 341, 323, 326, 307 और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अपराधी आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उनकी संपत्ति की कुर्की और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इश्तहार चस्पा की कार्रवाई गांव में ढोल बजा कर की गई।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीती 19 दिसंबर को जिलेभर में समन, वारंट और कुर्की निष्पादन के लिए चला विशेष अभियान बेहद प्रभावी रहा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने अभियान की मॉनिटरिंग खुद की और पुलिस टीमों ने जोरदार सक्रियता दिखाई। आंकड़े बताते हैं कि पुलिस की इस मुहिम ने अपराधियों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। समन निष्पादन- 25, वारंट निष्पादन- 24, गैर-जमानती वारंट निष्पादन-48, इश्तिहार निष्पादन-155, कुर्की निष्पादन-145, गिरफ्तारी-16 और आत्मसमर्पण-5 शामिल है।

यह भी देखें :

अपराधियों में डर का माहौल

जिला पुलिस का कहना है कि आत्मसमर्पण करें या कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करें। इसके अलावा तीसरा कोई चारा नहीं है। पुलिस की इस सक्रियता से इलाके में कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि गया पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने के मूड में नहीं है। इस अभियान से समाज में कानून का सम्मान और अपराधियों में भय पैदा करना मुख्य उद्देश्य है। ताकि सभ्य समाज में लोग भय मुक्त जी सकें।

यह भी पढ़े : इनर व्हील क्लब ने पुलिस को सौंपा ट्रैफिक बूथ, SSP आशीष भारती ने किया उद्घाटन

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: