Lawrence Bishnoi के करीबी हार्डकोर गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड से छत्तीसगढ़ ले गई पुलिस

सरायकेला से रायपुर ले जाए जाने के दौरान पुलिस जीप Lawrence Bishnoi के करीबी में गैंगस्टर अमन साहू

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

डिजीटल डेस्क : Lawrence Bishnoi के करीबी हार्डकोर गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड से छत्तीसगढ़ ले गई पुलिस। मुंबई में बाबा सिद्दीकी मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के धमकी को पुलिस गंभीरता से ले रही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अमन साहू को झारखंड से रायपुर लाया गया है।

अमन साहू गैंग अपने को लॉरेंस गैंग के लिए काम करने का दावा करता है। हार्डकोर गैंगस्टर अमन के खिलाफ अकेल झारखंड में 90 मामले दर्ज हैं।

हर दूसरे-तीसरे दिन झारखंड के अलग-अलग कोर्ट में उसकी वर्चुअल पेशी होती है। अमन की कोर्ट पेशी और सुरक्षा का हवाला देकर अब तक झारखंड पुलिस प्रोडक्शन वारंट में उसे रायपुर भेजने से बचती रही है।

आधी रात को सरायकेला से रायपुर ले जाया गया Lawrence Bishnoi के करीबी गैंगस्टर अमन साहू

गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड के सरायकेला जेल से बीते आधी रात में कड़ी सुरक्षा के साथ रायपुर ले जाया गया। अमन साहू पर आरोप है कि उसने रायपुर के तेलीबांधा में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर शूटआउट कराया।

उस मामले में पुलिस ने पहले ही उसके गैंग की एक महिला समेत 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि झारखंड जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू को अब रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी।

पुलिस अफसर भी स्वीकार कर रहे है कि जिस सुरक्षित तरीके से झारखंड जेल में बंद अमन साहू अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है, वह शायद बाहर आने के बाद न कर पाए। अब देखना है कि रायपुर पुलिस अमन साहू को कोर्ट में पेशकर कितने दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

सरायकेला से रायपुर ले जाए जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा में पुलिस वाहन में बैठाया गया गैंगस्टर अमन साहू
सरायकेला से रायपुर ले जाए जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा में पुलिस वाहन में बैठाया गया गैंगस्टर अमन साहू

सरायकेला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर छत्तीसगढ़ ले जाया गया हार्डकोर गैंगस्टर अमन साहू

झारखंड के सरायकेला जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को बीते आधी रात के वक्त कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड से रायपुर ले जया गया। उसे झारखंड के सरायकेला जेल से छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया।

फिर छत्तीसगढ़ और झारखंड की 30 से अधिक सशस्त्र पुलिस बल की टीम मौजूदगी में उसकी शिफ्टिंग की गई। अमन साहू को रायपुर पहुंचने के बाद सीधे क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया, जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

गैंगस्टर अमन साहू को प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाने कोर्ट से करीब छह बार प्रोडक्शन वारंट पुलिस हासिल कर चुकी है, लेकिन हर बार सुरक्षा और बल की कमी बताकर झारखंड पुलिस व स्थानीय जेल प्रशासन रायपुर पुलिस को खाली हाथ लौटाते रहे हैं।

झारखंड के सरायकेला से गैंगस्टर अमन साहू को लेकर रायपुर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस।
झारखंड के सरायकेला से गैंगस्टर अमन साहू को लेकर रायपुर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस।

छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी की हत्या के मामले में हार्डकोर गैंगस्टर अमन साहू से होनी है पूछताछ

इस बार कोर्ट ने अमन साहू और उसके दो गुर्गे विक्रम सिंह और आकाश राय उर्फ मोनू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। तीनों अभी सरायकेला जेल में बंद हैं। तत्काल अभी यह साफ नहीं है कि विक्रम सिंह और आकाश राय भी अमन के साथ रायपुर ले जाए गए हैं या नहीं।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने इतना ही पुष्ट किया है कि फिलहाल झारखंड के सरायकेला से अमन साहू को ही रायपुर लाया गया है। बाकी दोनों आरोपियों को भी जल्द लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमन से पीआरए ग्रुप के दफ्तर और कोयला कारोबारी के घर, कार्यालय की रेकी कर उसकी हत्या करने की साजिश के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

बीते 13 जुलाई को सड़क और कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े तेलीबांधा रिंग रोड स्थित पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर अमन साहू के गुर्गों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस को ने अमन साहू और मलेशिया में बैठे मयंक सिंह गैंग के कई शूटरों समेत सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

इससे पहले 23 मई को रायपुर में एक बड़े कोयला कारोबारी की हत्या करने के इरादे से पहुंचे इस गैंग के चार शूटरों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हार्डकोर गैंगस्टर अमन साहू अपने गुर्गों के जरिए लेवी वसूलने टारगेट में लिए छत्तीसगढ़, झारखंड समेत अन्य राज्यों में सड़क निर्माण का ठेका लेने वाले प्रहलाद राय अग्रवाल को मारने के इरादे से नहीं बल्कि डराने के लिए फायरिंग कराई थी, ताकि घटना के बाद डरकर कारोबारी आसानी से लेवी दे सके।

Share with family and friends: