छत्तीसगढ़ में पुलिस वाहन की ट्रक से जबरदस्त टक्कर, 15 जवान घायल

छत्तीसगढ़

Desk. खबर छत्तीसगढ़ से है। धमतरी में बुधवार को पुलिसकर्मियों से भरे वाहन और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी। इसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि तीन की स्थिति गंभीर है। हादसा रायपुर से जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर हुआ।

छत्तीसगढ़ में हादसे में 15 पुलिसकर्मी घायल

जानकारी के अनुसार, पुलिस जवानों से भरे वाहन रायपुर माना कैंप से सुकमा की ओर जा रहा था। इस दौरान धमतरी में सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं इसमें सवार 15 जवान घायल हो गए। 11 जवानों की स्थिति सामान्य है।

Share with family and friends: