जहानाबाद : जहानाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हुलासगंज थाना की पुलिस की गाड़ी ने तीन लोगों को रौंद डाला। इस घटना में तीनों युवक जख्मी हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए हुलासगंज समुदायिक स्वास्थ केंद मैं भर्ती कराया गया। जहां दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं एक युवक का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि तीनों युवक विपिन कुमार, जगजीवन कुमार और शेखर कुमार हुलासगंज बाजार के निवासी है। जो हुलासगंज गया सड़क पर सुबह दौड़ने गए था।
पुलिस की गाड़ी :
इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी ने तीनों को ठोकर मार दिया, जिससे सभी जख्मी हो गए। घायल युवक एवं उनके परिजन पुलिस पर आरोप लगा रही है कि हुलासगंज थाने की पुलिस गाड़ी ने इन्हे रौंद डाला है। वहीं हुलासगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार का कहना है कि सुबह हम गस्ती कर रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने तीनों युवकों को ठोकर मार दिया। जिससे तीनों युवक जख्मी हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। हुलासगंज थाने के थाना अध्यक्ष घटना से पल्ला झाड़ने दिख रहे हैं। उनका कहना है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से तीनों युवक जख्मी हुए हैं। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है, दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : श्रम संसाधन विभाग की गाड़ी ने तीन लोगों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक
यह भी देखें :
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
Highlights




































