गोपालगंज: देश में नोटबंदी वर्ष 2016 में हुआ था। नोटबंदी के 8 वर्ष बाद भी अवैध तरीके से पुराने नोटों का खेल जारी है। बिहार में पुलिस ने एक बस (Bus) से जांच के दौरान चालीस लाख रूपये के पुराने नोट बरामद किये हैं। मामले में पुलिस ने बस के ड्राईवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक प्रतिबंधित नोट वाले की पहचान नहीं हो सकी है।
Highlights
यात्री Bus से बैग में बरामद हुआ
मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र का है जहां होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम शराब की जांच कर रही थी। उत्तर बिहार से बिहार आने वाले सभी वाहनों की जांच के दौरान जब एक यात्री बस (Bus) की तलाशी ली गई तो एक बैग से भारी मात्रा में पुराने नोट मिले। मामले में टीम ने जब बैग के मालिक की पहचान करने की कोशिश की तो कुछ पता नहीं चल सका।
सुप्रीम कोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ा झटका, MLC बने रहेंगे सुनील कुमार सिंह…
फिलहाल टीम ने बस के ड्राईवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है और बैग मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है। मामले में गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि फ़िलहाल Bus से प्रतिबंधित नोट मिलने के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अवैध काले धान से जुड़े अवैध नेटवर्क का हिस्सा है या अन्य किसी मकसद से इतनी मात्रा में प्रतिबंधित नोट बिहार लाया जा रहा था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PMCH के शताब्दी समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और CM नीतीश भी मौजूद…