सुपौल: सुपौल जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में पुलिस परिवार सुपौल के द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में DM सावन कुमार, एसपी सरथ आर एस का स्वागत पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पौधा देकर किया। कार्यक्रम के अगली कड़ी में DM और पुलिस अधीक्षक ने 428 नव चयनित बिहार पुलिस सिपाही अभ्यर्थियों जिसमें 244 महिला सिपाही और 184 पुरुष नवचयनित सिपाही के बीच नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
DM ने नवचयनित सिपाही को अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व के विषय में मोटिवेट करते हुए कहा कि हर सिपाही को सर्विस के दौरान अनुशासन और आदेश का पालन हर हाल में करना चाहिए। ट्रेनिंग में कानून को अच्छी तरह से समझिए ओर सीखिए, तभी आप अच्छे सिपाही बन पाएंगे और जब आप अपने कार्यस्थल पर जाएंगे तो वहां के समाज के बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की समस्या को अच्छे तरीके से सुनके उनका समाधान करने की कोशिश कीजिए।
यह भी पढ़ें – अजीत सर जेल जायेंगे न?…, राजधानी के स्कूल में पुलिस पहुंची तो छात्राओं के सवाल ने चौंका दिया…
साथ ही DM ने नव चयनित सिपाही को नसीहत भी दिए कि आजकल का ट्रेंड्स हो गया है रील्स बनाकर वायरल होने का तो ये गलती नहीं कीजियेगा इससे पूरा महकमा बदनाम होता हैं। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज का दिन आपके लिए विशेष दिन है। आज आपलोग वर्दी पहने हैं, इस वर्दी का बहुत दायित्व हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि आपलोग निष्ठा पूर्वक इस दायित्व का निर्वहन करेंगे, इसके लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुहर्रम के दौरान पुलिस के साथ एसटीएफ भी रहेगी तैनात, SDPO ने कहा ग्रामीणों की…
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट