Highlights
पटना : मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ हुई बर्बरता के बाद बिहार में सियासी पारा हाई है। विपक्षी पार्टी में कांग्रेस और राजद लगातार बिहार सरकार, सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बिहार पुलिस पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस और राजद लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। अभी थोड़ी देर पहले बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर प्रेसवार्ता किया है और सरकार पर कई सवाल उठा दिए हैं। वहीं कल लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस घटना के बारे में अवगत कराया है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर दी है। उसके बाद से बिहार सियासी हलचल तेज हो गई है। तेजस्वी ने चिराग को सलाह दी है कि और कहा कि सरकार का साथ छोडिये।
रिटायर्ड अधिकारी व रिटायर्ड अस्पताल अधीक्षक ने मिलकर PMCH को श्मशान बना दिया है – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ मिलकर डीके टैक्स के खोजकर्ता रिटायर्ड अधिकारी एवं रिटायर्ड अस्पताल अधीक्षक ने मिलकर पीएमसीएच अस्पताल को श्मशान बना दिया है। पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर 31 जनवरी 2024 को रिटायर होने वाले थे। 28 जनवरी को महागठबंधन सरकार गई और नई सरकार बनी। 31 जनवरी को कोई भी स्वास्थ्य मंत्री नहीं थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इनके अवधि विस्तार की संचिका पर हस्ताक्षर किए, फिर बाद में कैबिनेट में इसे लाया गया। जनवरी 2025 में फिर इन्हें अवधि विस्तार दिया गया।
तेजस्वी ने कहा- PMCH के नवनिर्माण पर 5000 करोड़ खर्च होने है, तबतक इसका निर्माण चलेगा यही व्यक्ति अधीक्षक रहेंगे
दरअसल, पीएमसीएच के नवनिर्माण पर पांच हजार करोड़ खर्च होने है, तबतक इसका निर्माण चलेगा यही व्यक्ति अधीक्षक रहेंगे। मुख्यमंत्री की भी औकात नहीं है कि इसे हटा सके क्योंकि जिस डीके टैक्स गैंग की बदौलत ये पद पर है वो लॉबी सीएम से भी अधिक पॉवरफुल है। ये रिटायर्ड डॉक्टर है, कोई अभियंता तो है नहीं, जो बिल्डिंग बनवाएंगे लेकिन दूसरे गोपनीय मामलों के विशेषज्ञ है। नकारे रिटायर्ड अस्पताल अधीक्षक के रहते यहां मरीजों को कभी बेड उपलब्ध नहीं होता, चिकित्सक उपस्थित नहीं रहते, काउंटर पर दवाएं मिलती ही नहीं है, टेस्ट अस्पताल में होते नहीं, मरीजों को डॉक्टरों के निजी क्लिनिक भेजने और बाहर से महंगी जांच करवाने के लिए कहा जाता है। रिटायर्ड अधीक्षक के अधिकांश परिजन इसी अस्पताल में कार्यरत है। पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था में कहीं कोई पारदर्शिता नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री अमंगल पांडे प्रदेश के मंत्री कम और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी रहने के नाते वहाँ के नेता प्रतिपक्ष अधिक प्रतीत होते है। मंगल पांडे ने समूची स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।
यह भी देखें :
मुख्यमंत्री ने DK Tax गैंग के सहयोग से रिटायर्ड अधिकारियों को शीर्ष पर बैठा रखा है
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और अन्य विभागों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीके टैक्स गैंग के सहयोग से रिटायर्ड अधिकारियों को शीर्ष पर बैठा रखा है ताकि खजाने को निडरता से लूट सके। विगत दिनों भवन निर्माण विभाग के एक रिटायर्ड मुख्य अभियंता के घर छापे में 11 करोड़ नगद राशि मिली थी। आज तक के इतिहास में बिहार में इतनी राशि कहीं भी बरामद नहीं हुई। नीतीश कुमार ईमानदार बनने का स्वांग रचते है लेकिन ऐसे रिटायर्ड अधिकारियों, डीके टैक्स और भूंजा पार्टी के मार्फ़त ही उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार की बाढ़ ला रखी है। रिटायर्ड अधिकारी और भूंजा पार्टी मिलकर बिहार को दीमक की तरह खोखला कर चुके है। प्रदेश हित में इन लुटेरों का हटना अत्यावश्क है।
यह भी पढ़े : कुढ़नी के लिए निकले तेजस्वी, कहा- अस्पताल में बेड बेचने का काम करते हैं मंत्री के PA
विवेक रंजन की रिपोर्ट