Sunday, September 28, 2025

Related Posts

पाकिस्तान में सियासी संकट बरकरार, इमरान खान के खिलाफ 3 अप्रैल होगा मतदान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सियासी संकट बरकरार, इमरान खान के खिलाफ 3 अप्रैल होगा मतदान- पाकिस्तान में

सियासी संकट बरकरार है. प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कल होगा.

इस बीच इस्लामाबाद प्रशासन ने संसद की सुरक्षा बढ़ा दी है.

मतदान से पहले यहां के प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिया है.

वहीं संसद के आसपास के इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है.

आम जनता को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

रेड जोन में प्रवेश के लिए केवल मारगला रोड खोली जाएगी,

जबकि अन्य प्रवेश मार्गों पर थ्री लेयर कंटेनर लगाए जाएंगे.

वहीं वोटिंग के दिन रावलपिंडी से राजनीतिक रैलियों को इस्लामाबाद में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.

8,000 सुरक्षाकर्मियों को किया जाएगा तैनात

पाकिस्तान के पंजाब पुलिस के 8,000 सुरक्षाकर्मियों को दो पालियों में तैनात किया जाएगा. इस्लामाबाद की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के 3,000 अधिकारियों और फ्रंटियर कॉर्प्स के 1,000 जवानों की सेवाएं मांगी गई हैं, जबकि सुरक्षा ड्यूटी में रेंजर्स भी सहायता करेंगे. इसके अलावा, इस्लामाबाद पुलिस ने पार्लियामेंट लॉज में प्रवेश करने के लिए आगंतुकों का डेटा भी हासिल किया और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष से अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

पंजाब में नए मुख्यमंत्री को लेकर सियासी गहमागहमी तेज

वहीं पाकिस्तान के पंजाब में नए मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. पंजाब विधानसभा में आज वोटिंग नहीं होगी. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम जारी किया जाएगा और मुख्यमंत्री के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे.

इमरान खान के करीबी हैं उस्मान बुजदार

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार का इस्तीफा शुक्रवार को स्वीकार कर लिया गया था. इसके साथ ही गवर्नर ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए शनिवार को विधानसभा की बैठक बुलाई. उस्मान बुजदार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के काफी करीबी माने जाते हैं. उस्मान बुजदार के इस्तीफे के बाद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने घोषणा की थी कि PML-Q के चौधरी परवेज इलाही पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में उम्मीदवार होंगे. परवेज इलाही प्रांतीय विधानसभा के अध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि पीएम इमरान ने अविश्वास प्रस्ताव को विफल करने के लिए अपनी पार्टी का समर्थन सुनिश्चित करने के लिए पीएमएल-क्यू नेता को सीएम के तौर पर नामित किया.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe