मैंने भ्रष्टाचार से समझौता कभी नहीं किया, पीएम के बयान पर सीएम नीतीश का पलटवार

पटना : मैंने भ्रष्टाचार से समझौता आज तक कभी नहीं किया. केंद्र में कोई है, वह क्या बोलता है,

हम उस पर ध्यान नहीं देते. वे भ्रष्टाचारियों का नहीं बचा रहे हैं.

बल्कि जो इधर उधर के राज्यों में लाने ले जाने का काम हो रहा है,

उसे लेकर पीएम को खुद ही इस बारे में सोचना चाहिए. ये बातें बिहार के

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के ‘भ्रष्टाचारियों को बचाने’ वाले बयान पर पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कौन बचा सकता है.

वे केंद्र में हैं कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र हैं.

पीएम मोदी के केरल में होने के पूछे गये सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि

प्रधानमंत्री होने के कारण वो देश में कहीं भी जा सकते हैं.

भ्रष्टाचार से समझौता : नीतीश कुमार ने वाजपेयी को किया याद

इसी दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि

उनके काल में हम लोग देश में काम किए. सभी लोग देश में कई कार्य किए.

जब बिहार की जनता ने हमें काम करने का मौका दिया तो हमने बिहार के लिए भी काम किए.

भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक गुट में संगठित हो रहे राजनीतिक समूह- मोदी

दरअसल, पीएम मोदी गुरुवार को केरल पहुंचे थे.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि देश में भ्रष्टाचारी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की वजह से

राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण हुआ है. कुछ राजनीतिक समूह भ्रष्टाचार के आरोपों का

सामना कर रहे लोगों को बचाने के लिए खुलेआम एक गुट में संगठित होने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब विपक्षी दल भ्रष्टाचार के केसों में जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

भ्रष्टाचार से समझौता : कोई है केंद्र में, कुछ भी बोलते रहते हैं, हम नहीं देते ध्यान- नीतीश

पीएम मोदी के इस बयान के बारे में जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल किया तो बिहार सीएम ने कहा, नीतीश ने कहा, कोई है केंद्र में, कुछ भी बोलते रहते हैं, हम उस पर ध्यान ही नहीं देते. निश्चिंत रहिए. कहां कोई भ्रष्टाचारियों को बचा रहा, कोई भ्रष्टाचारियों को बचाएगा?. खुद ही सोचना चाहिए भ्रष्टाचारियों को बचाने का. इधर, उधर के राज्यों में जो काम हो रहा है, कहां से किसको लाने का. उसे लेकर उन्हें सोचना चाहिए. यहां पर तो हम कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वे क्या बोलते हैं, वो अपना बोलें, हमें इससे मतलब नहीं है. दरअसल, नीतीश का इशारा झारखंड-दिल्ली जैसे राज्यों में बीजेपी पर लगे रहे खरीद फरोख्त के आरोपों को लेकर था.

भ्रष्टाचार पर तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कल केरल में जनसभा के दौरान भ्रष्टाचार पर कही गई बातों पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में 1000 से अधिक बीजेपी के विधायक हैं. 300 से अधिक सांसद हैं. आज तक एक भी बीजेपी के सांसद या एक भी विधायक के घर सीबीआई ईडी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है क्या यह सरकार विपक्ष को दबाने में लगी रहती है. जो यह बात कह रहे हैं वही भ्रष्टाचारियों को बचा भी रहे हैं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: