रांची: नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने आम चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय को लेकर ईडी से सवाल किया है।
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से गिरफ्तारी के समय से जुड़े सवाल का जवाब मांगा है।
पीठ ने कहा, ‘जीवन और स्वतंत्रता बेहद महत्वपूर्ण हैं। आप इससे इनकार नहीं कर सकते।’ कोर्ट ने ईडी ने कई सवाल पूछे हैं और 3 मई तक उनका जवाब देने को कहा है।
कोर्ट ने पूछा है कि क्या न्यायिक कार्यवाही के बिना, आपराधिक कार्यवाही शुरू हो सकती है? इस मामले में कोई जब्ती नहीं हुई और यदि हुई तो बताएं कि केजरीवाल इसमें कैसे शामिल हैं?