Sunday, August 3, 2025

Related Posts

विधायक इरफान अंसारी ने खेला अल्पसंख्यक कार्ड, कहा- साजिश के तहत फंसाया

इरफान अंसारी बोले- कोर्ट पर पूरा भरोसा, बेदाग होकर निकलेंगे

रांची : विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर से अल्पसंख्यक कार्ड खेला है.

जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि

वो अल्पसंख्यक हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.

जिस तरह से इरफान अंसारी और दो अन्य विधायकों को गिरफ्तार किया गया उससे वो खफा दिखे.

विधायक इरफान बोले- बीजेपी में नहीं जाएंगे

हालांकि उन्होंने कहा कि वो ममता बनर्जी का काफी सम्मान करते हैं.

बीजेपी के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर इरफान अंसारी ने कहा कि

तीनों विधायकों के बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं उठता है.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि वो अल्पसंख्यक हैं और बीजेपी उनको शूट नहीं करता है.

पिछले दिनों कार से करीब अड़तालीस लाख रुपये बरामद होने के बाद

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी, राजेश कच्छप

और नमन विक्सल कोंगारी को गिरफ्तार कर लिया था.

बाद में इरफान अंसारी ने कहा कि वो विश्व आदिवासी दिवस के

मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लिए खरीददारी करने जा रहे थे.

विधायक इरफान 22 दिन बाद जेल से निकले बाहर

कैश कांड में कांग्रेस से निलंबित जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को 22 दिन बाद जमानत पर जेल से बाहर निकले. कोलकाता हाईकोर्ट ने दो दिन पहले ही इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को जमानत दी थी. कागजी प्रक्रिया शनिवार को पूरी होने के बाद देर शाम सिर्फ इरफान जेल से बाहर निकल सके. अन्य सोमवार को जेल से बाहर आ सकेंगे. तीनों विधायकों को कोलकाता में ही रहने की शर्त पर जमानत दी गई है.

राजनीति षडयंत्र के तहत फंसाया गया

जेल से निकले के बाद डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बहुत सम्मान करते हैं. हम तीनों विधायकों को राजनीतिक फायदे के लिए षडयंत्र के तहत फंसाया गया है. उन्होंने खुद को कांग्रेस का निष्ठावाज कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वे कभी भाजपा में शामिल नहीं हो सकते. उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और उन्हें न्याय मिलेगा. पार्टी की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण पर कहा कि वे उसका जवाब देंगे और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस मामले से वे बेदाग निकलेंगे.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe