मोतिहारी : नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. रिपोर्ट आने के बाद विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के कार्यकलाप पर हीं सवाल खड़ा कर दिया है. नीति आयोग की रिपोर्ट पर सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक कुछ भी बोलने परहेज कर रहे हैं, लेकिन एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर सफाई देते हुए कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसी नीति बना रही है जिससे स्वास्थ्य की सारी कमियों को पूरा कर लिया जाएगा.
शहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 हॉस्पीटल बनाने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है और वह टेंडर की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे जाएगा. नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद तेजस्वी के नीतीश कुमार के उपर दिए गए बयान पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि वह बराबर ऐसे हीं बोलते रहते हैं, कभी भी मुख्यमंत्री नीतीश के लिए कोई अच्छी बात नहीं बोली है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक 20 दिवसीय सेवा एवं समर्पण अभियान चला रही है, जिसके तहत हर दिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बंजरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित सेमरा में मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश संयोजक ललन सहनी के अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेताओं ने वृक्षारोपण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबी उम्र की कामना की.
रिपोर्ट : ब्रजेश
फुले, पेरियार के सपनों को पूरा करना जंगलराज कैसे हुआ- तेजस्वी यादव