Saturday, August 2, 2025

Related Posts

पैसे के बल पर नहीं होती राजनीति, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘हमारी पार्टी…’

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिला के जीरो माइल स्थित एक निजी विवाह भवन में भाजपा पार्टी द्वारा वेद व्यास जयंती सह मछुआरा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुजफ्फरपुर लोकसभा सांसद सह केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने की। वहीं मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी शामिल हुए।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सिर्फ पैसे के बल पर राजनीति नहीं की जा सकती है, निषाद समाज का गरीब व्यक्ति भी टिकट लेकर विधायक सांसद बने। बीजेपी ने निषाद समाज से केंद्रीय मंत्री बिहार सरकार का मंत्री और विधायक बनाने का कार्य किया है। वही चिराग पासवान द्वारा बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि चिराग हमारे गठबंधन के सम्मानित नेता हैं, बहुत ही मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़े हैं।

पैसे के बल पर नहीं होती राजनीति, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'हमारी पार्टी...'

यह भी पढ़ें – सपनों के सौदागर निकले पप्पू यादव, पूर्व सांसद ने एक वर्ष के कार्यकाल को बताया…

वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान के 243 सीट पर चुनाव लड़ने के मामले में उन्होंने कहा कि NDA के सभी घटक दल सभी 243 सीट पर लड़ने की तैयारी करने से नकारात्मक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। वहीं मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान औराई विधायक रामसूरत राय,अति पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर भगवानलाल सहनी सहित हजारों की संख्या में लोग मौके पर उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  जन सुराज के जिलाध्यक्ष पर लटक रही गिरफ्तारी का तलवार, बीती रात पहुंची पुलिस तो हो गये फरार

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe