रिपोर्टः एसके राजीव/ न्यूज 22स्कोप
बिहार में जंगलराज की वापसी हो चुकी है– विजय कुमार सिन्हा
मुजफ्फरपुर: बिहार में जंगलराज – प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद सियासत शुरू हो चुकी है. नेता प्रतिपक्ष लगातार हमला बोल रहे हैं.
मुजफ्फरपुर जिले के मारवाड़ी हाई स्कूल के समीप जमीन बिक्री को लेकर एक वकील के घर में बैठक हो रही थी.
उस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं थीं. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर और उसके दो बॉडीगार्ड की गोली मारकर
हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत कई बीजेपी विधायक मुजफ्फरपुर जिले
के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नंद विहार कॉलोनी पहुंचे. उस दौरान प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के परिजनों
से मुलाकात की. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पीड़ित परिजनों से मिले और महागठबंधन सरकार के
ऊपर जमकर हमला बोला. सत्ता में संरक्षित अपराधी मौजूद है. बिहार में जंगलराज की वापसी हो चुकी है.
अपराधियों को सत्ता दल से मिल रहा समर्थन. जिसके कारण अपराध नहीं थम रहा है.
बिहार में हत्याओं का सिलसिला जारी है. सिर्फ एक वर्ग के लोगों को व्यवसायी को टारगेट किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में देर रात हुई घटना में सीबीआई की जांच होनी चाहिए.
अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो जनता आंदोलन होगा.
अपराध पर लगाने के लिए बिहार सरकार और बिहार की पुलिस पूरी तरह से फेल है.