Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

बहन को धमकी देना भाई को पड़ा महंगा देसी कार्वाईन के साथ भाई गिरफ्तार

बहन को धमकी देना भाई को पड़ा महंगा देसी कार्वाईन के साथ भाई गिरफ्तार

औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के बाघासोती गांव के एक बहन ने अपने भाई पर जान मारने की धमकी

बहन को धमकी देना भाई को पड़ा महंगा देसी कार्वाईन के साथ भाई गिरफ्तार.

बहन ने करवाई थी रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज

गौरतलब है कि औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के बाघासोती गांव के एक बहन ने अपने भाई पर जान मारने की धमकी दी.

बहन ने प्राथमिकी रफीगंज थाने में दर्ज कराई थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई हुआ.

कार्रवाई करते हुए रफीगंज थाना की पुलिस ने एक देशी कट्टा थ्रेन्ट के साथ कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है।

प्राथमिकी के अनुसार मीना देवी जो पौथु थाना के इटार गांव की रहने वाली है।

भाई बहन में जमीन को लेकर हुई बहस

दिये गये आवेदन के अनुसार कमलेश की माँ बासमती देवी के मायके सिमरा में जमीन है.

उस जमीन में से बासमती देवी अपनी बेटी मीना देवी के नाम पर डेढ़ बिगहा जमीन रजिस्ट्री करने की बात चल रही थी.

जिसका कमलेश (भाई) हमेशा से विरोध करता आ रहा है. आज जमीन रजिस्ट्री करने  के  लिए जाना था,

तो कमलेश हथियार लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा था. जानकारी दे दे की कमलेश तीन बहन एवम दो भाई है.

घर की हुई तलाशी

इन सभी घटनाओं की पुलिस की सूचना मीणा देवी के पति इटार गांव निवासी बिनोद यादव ने पुलिस को दिया.

रफीगंज थाना एस आई धर्मेंद्र कुमार सूचना सत्यापन हेतु. गांव में जाकर घर की तलाशी लिए तो पलंग पर बिछावन के नीचे से 18 इंच बैरल के देशी थ्रेन्ट बरामद हुई है.

इसके उपरांत कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। और कमलेश से मामले की पूछताछ की जारही है।

रिपोर्टर: दीनानाथ मौआर

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe