जहानाबाद : लोकसभा चुनाव के आखरी चरण का मतदान कल एक जून को होना है। ऐसे में मतदान से एक दिन पूर्व जहानाबाद के एसएस कॉलेज में बने कलस्टर सेंटर पर डीएम अलंकृता पांडे और एसपी अरविन्द प्रताप सिंह की मौजूदगी में ईवीएम और मतदान से जुड़े सामग्री का वितरण किया जा रहा है, इससे पूर्व डीएम और एसपी ने मतदान कर्मियों को ब्रीफ किया और चुनाव से संबंधित जानकारी दिया।
वहीं इस दौरान डीएम ने कलस्टर सेंटर का घूम-घूमकर जाएजा लेते हुए बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा में एक-एक डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जहां मतदान कर्मी को मतदान केंद्र पर रवाना हो रहे है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया की सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है किसी भी हाल में मतदान कर्मी और पुलिस जवान ईवीएम को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे।
जहानाबाद जिले में 897 मतदान केंद बनाए गए है जहां आठ लाख 21 हजार 874 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया हैं। मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की कोई कठनाई न हो इसके लिए पेयजल सहित सभी तैयारी की गई है। डीएम के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की सभी लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी करे और एक मजबूत सरकार बनाए।
यह भी पढ़े : ‘बिहार को बर्बाद किया अब देश को बर्बाद करना चाहते हैं विपक्ष’
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट