सारण : मांझी प्रखंड कार्यालय में रिजर्व में रखे गए मतदानकर्मियों ने व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए हंगामा किया. हंगामा कर रहे मतदानकर्मियों ने प्रखंड कार्यालय पर लचर व्यवस्था का आरोप लगाया. उनका कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में उन्हें तीन दिन से बैठा कर रखा गया है, जहां उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई. पीने का पानी, शौचालय और बैठने की व्यवस्था नहीं रहने से उन्हें काफी परेशानी हुई. मतदान कर्मियों ने बताया कि उन्हें भोजन की व्यवस्था भी खुद ही करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से उनके रिजर्व में होने का पत्र मांगा जा रहा है तो उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है. नाराज कर्मियों ने बीडीओ और उनके कर्मचारियों के द्वारा डांट-डपट करने का भी आरोप लगाया है.
इस मामले में निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि रिजर्व में रखे मतदान कर्मी की कभी भी आवश्यकता पड़ सकती है. जिस वजह से शाम पांच बजे तक उन्हें हर हाल में रखा जाएगा. वही रिजर्व में रखे गए मतदान कर्मियों का कहना है कि ना ही उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा कुछ खाने-पीने की व्यवस्था की गई है और ना ही स्थानीय बीडीओ के द्वारा कोई भी व्यवस्था की गई है. जबकि नियमानुसार रिजर्व रखे गए कर्मचारियों को नाश्ता और भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन जिला प्रशासन को कराना है.
कर्मचारियों ने मांझी बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्धारित मात्रा में दी गई नाश्ते के लिए और खाने के लिए राशि को मांझी के बीडीओ ने हड़प लिया, और कर्मचारी भूखे रहने को विवश हैं.
रिपोर्ट : रंजीत