रांची: झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 11 मई 2022 को उन्हें गिरफ्तार किया था। उसी तारीख से वह निलंबित थीं।
निलंबन से पूर्व वह उद्योग सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थीं। मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने उन्हें निलंबन से मुक्त करने की अनुशंसा की थी, जिसके बाद उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
पूजा सिंघल उत्तराखंड के देहरादून की मूल निवासी हैं। उनकी शैक्षणिक यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है। स्कूल और कॉलेज स्तर पर टॉपर रहीं पूजा ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। मात्र 21 वर्ष की उम्र में 1999 में यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे देश में उन्हें चर्चित बना दिया था।