पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

रांची : निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई है.

दाखिल याचिका पर आज ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी.

आवेदन उनके अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से दाखिल किया गया है.

बता दें, मनी लाउंड्रिंग मामले आरोप में 34 दिनों से पूजा सिंघल जेल में बंद है.

11 मई को ईडी ने किया था गिरफ्तार

अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

ईडी ने अब तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की है.

इस माह के अंत तक ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने की संभावना है.

ईडी की टीम ने 11 मई को गिरफ्तार किया था.

14 दिनों की पूछताछ के बाद 25 मई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था.

तब से जेल में हैं. इस दौरान दो बार आई जून तथा 22 जून को उनकी हिरासत अवधि बढ़ायी गयी.

सीए सुमन कुमार को पांच मई को किया था गिरफ्तार

अगली सुनवाई पांच जुलाई को निर्धारित है और इसके पहले उन्होंने जमानत याचिका दाखिल कर दी है. यहां बता दें कि उनके सीए सुमन कुमार को भी पांच मई को गिरफ्तार किया गया था. वह पूजा सिंघल के साथ जेल में बंद है.

कई डीएमओ ने खोले राज

ईडी की दबिश और लगातार पूछताछ में झारखंड के कई जिलों के जिला खनन पदाधिकारियों ने पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार की पुष्टि की है. पैसे के लेनदेन समेत अबतक पूजा सिंघल द्वारा की गई काली कमाई का काला चिट्ठा ईडी को पता चल चुका है. ईडी ने इनकी निशानदेही पर प्रेम प्रकाश, निशिथ और विशाल चौधरी के यहां छापेमारी की. इस दौरान जांच एजेंसी को करोड़ों रुपये के निवेश संबंधी सनसनीखेज दस्तानवेज हाथ लगे हैं.

पूजा सिंघल पर लगे हैं कई संगीन आरोप

मनरेगा घोटाले से लेकर खनन घोटाला और मनी लांड्रिंग समेत भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा देशभर के 25 ठिकानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार की गईं पूजा सिंघल पर सरकार में रहते हुए पद का दुरुपयोग समेत कई मामले चल रहे हैं. जांच एजेंसी के अलावा झारखंड सरकार ने भी कठौतिया मामले में उनपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीए सुमन कुमार के यहां मिले थे 20 करोड़ नकद

पूजा सिंघल के खिलाफ 5 राज्यों में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी के क्रम में उनके सीए सुमन कुमार के रांची स्थित घर से करीब 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे. तब पैसे गिनने के लिए ईडी को नोट गिनती करने वाली तीन मशीनें मंगानी पड़ी थी. हालांकि, सीए सुमन ने पकड़े जाने पर कहा था कि ये उसके पैसे हैं, जबकि बाद में ईडी की पूछताछ में उसने पूजा सिंघल का नाम लिया था. इस क्रम में उसने पूजा सिंघल से जुड़ीं कई बेनामी संपत्तियों का भी जांच एजेंसी के सामने भंडाफोड़ किया था.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *