Chaibasa: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। झामुमो (JMM) ने इसको पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश बताया है। मामला संज्ञान में आते ही फोटो को रिमुव कर दिया गया है। वही फेसबुक से ID को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
पार्टी से निष्कासित पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हरकतः
झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम और जिला सचिव राहुल आदित्य ने इस संबंध में सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि 31 अक्टूबर की रात झामुमो के आधिकारिक फेसबुक पेज पर चार नग्न महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की गई। जांच में पता चला कि यह पोस्ट पार्टी से निष्कासित पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील सिरका के व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट से की गई थी।
झामुमो (JMM) की छवि खराब करने की साजिशः
राहुल आदित्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की हरकत पार्टी की गरिमा और साख को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम झामुमो की छवि को धूमिल करने और जनता में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से उठाया गया। पार्टी के अनुसार सुनील सिरका को 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के कारण 6 साल के लिए संगठन से निष्कासित कर दिया गया था। इस घटना को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। सोशल मीडिया पर भी इस पोस्ट को लेकर लोगों में रोष देखा जा रहा है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) बहामन टुटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः हरि
Highlights




































