पटना : पटना के गांधी मैदान में कल यानी तीन मार्च को महागठबंधन की तरफ से जन विश्वास महारैली होने वाली है। इसको लेकर पूरे पटना में पोस्टर लगाए गए हैं। पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें भाजपाई कालिया नाग दिखाया गया है। और तेजस्वी को कृष्ण के रूप में दर्शाया गया है। बता दें कि इस महारैली में महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोगों से अपील की है कि भारी संख्या में महारैली में शामिल हो और केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़े फेंके।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट