धनबाद: धनबाद के कोयला नगर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को सीबीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा। जांच में सामने आया है कि प्रभात रंजन ट्रांसफर-पोस्टिंग सिंडिकेट का बड़ा खिलाड़ी है, जिसकी पहुंच हेड पोस्ट ऑफिस से लेकर सर्किल तक बनी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, वह भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का सर्किल सेक्रेटरी भी है। उनकी गिरफ्तारी के बाद डाक विभाग और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। फिलहाल सीबीआई उनसे गहन पूछताछ कर रही है और इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।