आलू और प्याज की कीमत में गिरावट, हरी सब्जियां महंगी

रांची. आलू और प्याज की कीमत में गिरावट आयी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं हरी सब्जियों की कीमत बढ़ गयी है.

ये भी पढ़ें-केरल में मिला कोरोना का सब वेरिएंट ‘जेएन-1’

जानकारी के अनुसार, बाजार में नया आलू 20 से 25 रुपये किलो की दर से चिक रहा है. वहीं प्याज 40 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.

जल्द ही इसकी कीमतों में और गिरावट आयेगी. पंडरा स्थित थोक मंडी में सोमवार को प्याज 22 से 27 रुपये किलो की दर से विका.

ये भी पढ़ें-मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना

थोक मंडी में प्याज महराष्ट्र,गुजरात,मध्यप्रदेश और राजस्थान से आ रहें है. इसको लेकर विक्रेता ने कहा कि प्याज की कीमत और कम होगी क्योंकि सरकार ने प्यजा के निर्यात पर रोक लगा दी है.

बारिश के कारण सब्जियों की कीमत बड़ी पिछले दिनों तूफान के कारण हुई बारिश से सब्जियों की कीमत में बढ़ोत्तरी हो गयी है. जिस कारण लोग किलो की जगह आधा किलो लेकर काम चला रहे हैं.

Share with family and friends: