Aurangabad- टैटू गर्ल प्रभा-मशहूर भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी के साथ कई एलबम और म्यूजिक फिल्मों में काम करने वाली प्रभा देवी पति की शारीरिक यातना का शिकार होकर सदर अस्पताल में भर्ती है.
अंबेडकर नगर में रहने वाली प्रभा का कहना है कि कई गीतों में अपना स्वर देने और अभिनय की दुनिया में धमाल मचाने के बावजूद उसे पति के हाथों शारीरिक मानसिक यातना का शिकार होना पड़ रहा है. उसका पति उसकी सारी संपत्ति हड़पने की साजिश कर रहा है. जबकि सारी संपत्ति उसकी खुद की अर्जित की हुई है. उसका पति इस संपत्ति को भी अपने नाम करना चाहता है.
जबकि शादी के बाद से उसे ससुराल से कोई संपत्ति नहीं मिला.
इन्ही फिल्मी गीतों को गा गाकर उसने संपत्ति अर्जित की है.
प्रमोद प्रेमी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है टैटू गर्ल प्रभा
प्रभा देवी का आरोप है कि उनका पति उनके साथ लोहे की रट से पिटाई करता है,
इस मारपीट में वह गंभीर रुप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है.
प्रभा देवी ने पति से अलग किये जाने की गुहार लगायी है,
ताकि वह अपने बच्चों के साथ चैन की जिंदगी जी सके.
प्रभा देवी कहती है कि जब उसकी जैसी महिला को भी शारीरिक यातना शिकार होना पड़ रहा है,
तब दूसरों की क्या स्थिति होगी. इसका आकलन किया जा सकता है.
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
रिपोर्ट- दीनानाथ
Highlights