प्रशांत बोले- जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक माफिया हो तो कैसे रोका जा सकता है?

प्रशांत बोले- जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक करने वाला माफिया हो तो कैसे रोका जा सकता है?

पटना : जन सुराज के सूत्रधार व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने युवाओं के बड़े मुद्दे पेपर लीक पर अपनी बात रखी। उन्होंने हुए कहा कि पिछले कई सालों में जो भी पेपर हुए है उनमें किसी ना किसी स्तर पर धांधली की खबरे हैं। इसलिए पेपर लीक होना कोई खबर नहीं है, खबर तब बनेगी जब सरकार एक भी पेपर पूरी पारदर्शिता के साथ करा पायेए।

प्रशांत ने कहा कि जब अनपढ़ लोगों को नेता बनाएंगे। जब पेपर लीक करने वाले माफिया ही खुद शिक्षा मंत्री होंगे तो पेपर लीक को कैसे रोका जा सकता हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कई नेताओं के खुद के कोचिंग संस्थान है तो फिर इस तरह की व्यवस्था में पेपर लीक कैसे नहीं होगें। उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते कहा कि आज तक जो भी पेपर लीक हुए हैं उनमें कुछ ही लोगों को सजा हुई हैं और जो लोग दोषी पाए गए है, उनकी सत्ता में बैठे नेताओं के साथ नजदीकी के प्रमाण हैं।

यह भी पढ़े : प्रशांत ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- कोसी में आपके 500 बच्चे बह गए फिर भी उन्हीं को दिया वोट

यह भी देखें :

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: