प्रशांत ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- कोसी में आपके 500 बच्चे बह गए फिर भी उन्हीं को दिया वोट

सुपौल : जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर मधेपुरा जिले में अपनी पदयात्रा पूरी करके शनिवार को सुपौल जिले में प्रवेश किया। सुपौल जिले में पदयात्रा के पहले दिन प्रशांत किशोर ने त्रिवेणीगंज में हजारों लोगों को संबोधित किया उन्होनें कहा कि चुनाव में पांच सौ रुपए के खातिर आप अपने उन पांच सौ बच्चों का चेहरा भूल गए जिनकी कोसी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई। यहां की जनता ने फिर से उसी नीतीश कुमार की जदयू को वोट दिया, जिसके रहते हुए आपके बच्चों की मौत हुई। उन्होंने आगे कहा कि जब जनता वोट अपनी जाति को देखकर देगी तो उसे पांच साल नर्क का जीवन जीना पड़ेगा। बिहार की जनता के पास विकल्प का अभाव है और जन सुराज का मकसद है सही लोगों के सामूहिक प्रयास से समाज में सही सोच को विकसित करना है।

आप यह भुल गए हो कि आपका अपना बेटा, भाई, भतीजा आपको वर्षों से छोड़कर चला गया मजदूरी करने – प्रशांत

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से सुपौल की जनता के सामने पलायन का मुद्दा जोरो शोरो से उठाया। उन्होंने कहा, आप को जब पता चला कि मैं दो बरस से पैदल चल रहा हूं, इसलिए आप मुझे देखने आ गए, पर आप यह भूल गए कि पिछले कई सालों से आपका बेटा, आपका पति, भाई आपको छोड़कर बड़े शहरों में जाकर खेत, फैक्ट्री और सड़क पर मजदूरी कर रहा हैं। वह 10 से 15 हजार रुपए कमाने के लिए वहां पर रोज 12-14 घंटे तक अपने शरीर को खपाता है। ताकि आपको हर महिने छह-सात हजार रुपए भेज सके। पर कभी वो बीमार हो जाए तो आपको यहाँ कितनी भी छटपटाहट ही क्यों ना हो, लेकिन आपके पति, बच्चे अकेले ही दर्द झेल रहे हैं।

यह भी देखें :

उन्होंने आगे जन समूह से सवाल करते हुए पूछा कि ऐसी नौबत क्यों आई? उन्होंने बताया कि ऐसी नौबत इसलिए आई क्योंकि आपने वोट मंदिर के नाम पर दिया, जाति के नाम पर दिया। आपने एक बार नहीं, आपके विधायक और सांसद का तीन-तीन चार-चार बार साथ दिया। पर अपने बच्चों का साथ एक बार भी नहीं दिया। उन्होंने अंतः में कहा कि जब तक आप खुद को नहीं बदलते, कोई आपको इस गरीबी से बाहर नहीं निकाल सकता।

यह भी पढ़े : जन सुराज का लालू परिवार पर हमला, कहा- यादव जाति से आने वाले नेता को नहीं बढ़ाया

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img