प्रशांत का तेजस्वी पर तंज, कहा- चाहे जीप चला लें या ट्रक, बिहार में लगातार घट रहा है RJD का जनाधार

प्रशांत का तेजस्वी पर तंज, कहा- चाहे जीप चला लें या ट्रक, बिहार में लगातार घट रहा है RJD का जनाधार

पटना : बिहार के सासाराम में राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की जीप चलाई थी। इस पर पत्रकारों ने जन सुराज के सूत्रधार व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से सवाल पूछे तो उन्होंने तेजस्वी यादव को जम कर घेरा। पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव जीप चला लें या ट्रक चला लें, उनका कुछ नहीं होने वाला है। बाबू जी का दल है और उनके समाज के कुछ लोग जुड़े हुए हैं, उसके आधार पर तेजस्वी अपना दुकान चला रहे हैं। कुछ दिन चलाने दीजिए। राजद के कभी बिहार-झारखंड मिलाकर 54 में से 51 सांसद थे, आज उनके जीरो सांसद हैं।

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नए नेता तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने सीएम बनते ही कहा कि बिहार के लोगों के डीएनए में है मजदूरी करना। राहुल गांधी के दल का नेता हम लोगों को गाली दे रहा है और राहुल गांधी बिहार में आकर लोगों से समर्थन और वोट मांग रहे हैं। कोई उन पर क्यों भरोसा करेगा? बिहार आने से पहले राहुल गांधी ने अपने नेता के बयान पर कुछ कहा नहीं तो क्यों बिहार के लोग उनसे जुड़ेंगे। आप हमको गाली भी दीजिएगा और वोट भी लीजिएगा, दोनों बातें कैसे संभव है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: