गया : बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ पूजा अर्चना किए। ज्ञात हो की बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पिछले छह माह से कैंसर से जूझ रहे हैं। मोदी ने स्वयं सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी बीमारी के बारे में बताया। मोदी को गले में दर्द की शिकायत हुई थी जिसका जांच के उपरांत गले का कैंसर का पता चला। जिसका इलाज फिलहाल दिल्ली एम्स में चल रहा है।
डॉ. प्रेम कुमार ने एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गया के विष्णुपद मंदिर में विधि पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए प्रभु श्री हरि से सुशील मोदी के लिए कामना किए की वह शीघ्र स्वस्थ और दीर्घाऊ हों। डॉ. कुमार के साथ पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, प्रदेश सह संयोजक लघु उद्योग प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहनी, संजीत सिंह, प्रदीप जी, दीपक दीपू, विकाश कुमार, कमल बारिक, धनंजय धीरू, सुरेंद्र यादव, देवानंद पासवान, गोपी जी, बंटी वर्मा, हम पार्टी के प्रभारी राजेश रंजन, लोजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, रंजीत जी, बब्बन बारिक और गोपी जी आदि कार्यकर्ताओं ने भी सुशील मोदी के लिए प्रार्थना किए।
यह भी पढ़े : मंत्री प्रेम कुमार ने किया लाखों के विकास कार्यों का उद्घाटन
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
आशीष कुमार की रिपोर्ट