मंत्री प्रेम कुमार ने किया लाखों के विकास कार्यों का उद्घाटन

मंत्री प्रेम कुमार ने किया लाखों के विकास कार्यों का उद्घाटन

गया : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय डॉक्टर प्रेम कुमार ने आज गया के दौरे में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लाखों की विकास कार्यों का उद्घाटन किए। वार्ड नंबर-4 के बालाजी नगर में नाली का निर्माण कुल 5,04,000 की लागत से हुआ। वार्ड नंबर-44 के अंतर्गत देवी स्थान से लक्ष्मीकांत के नाली का निर्माण कुल 4,46,000 की लागत से हुआ। वार्ड नंबर-44 में देवानंद दास के घर के निकट पथ का निर्माण 3,90,000 की लागत से हुआ और वार्ड नंबर-22 में पिता महेश्वर घाट के नजदीक चबूतरे का निर्माण 2,10,000 रुपए की लागत से वार्ड नंबर-38 में नदरागंज के नीमतर घाट के नजदीक सामुदायिक भवन का निर्माण 14,99,000 की लागत से हुआ। वार्ड नंबर-40 के करसिल्ली में शेड का निर्माण 3,30,000 रुपए की लागत से हुआ।

डॉक्टर प्रेम कुमार ने सभी का विधिवत उद्घाटन कर शहर की जनता को समर्पित किए। उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को डॉक्टर कुमार ने संबोधित करते हुए बताएं कि बिहार एवं बिहार के सभी क्षेत्र का विकास युद्ध स्तर पर करने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड आवास योजना उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर बनवाया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में कई समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, शंभू केसरी, देवानंद दास, देवानंद पासवान, विनोद पासवान, सुरेंद्र यादव और सुरेंद्र एवं अन्य रहे।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: