पटना : बक्सर से राजद के लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा दिए गए बयान पर बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है। उन्होंने कहा था कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हमने सिर्फ तीन बूथों पर ही लाठियां चलाई थी, यह हमसे बड़ी भूल है। मगर इस बार 300 बूथों पर लाठियां चलेगी। जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा कि वह लोग क्या सोचकर इस तरह के बयान देते हैं। कांग्रेस का मानना है कि इस तरह की हल्की बयानबाजी से सभी राजनीतिक दलों को बचाना चाहिए। अगर सैद्धांतिक आधार पर कहीं मतभेद हो तो उसकी शांतिपूर्वक आलोचना करें। मगर इस तरह के वक्तव्य किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं देने चाहिए। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आम जनसभा में भी यह कहे जाने पर फिर उनसे दो बार गलती हो गई है, अब वह तीसरी बार महागठबंधन में जाकर गलती नहीं करेंगे।
यह भी देखें :
इस पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि अब जनता भी समझ रही है कि नीतीश कुमार कहीं ना कहीं बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रहे हैं। मगर बीजेपी को उन पर भरोसा नहीं है। इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री हर जगह इस तरह की सफाई देते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मुसलमान को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। इस पर मिश्रा ने कहा कि अमित शाह बहुत ही अनावश्यक बातें करते हैं। संविधान में जो बातें लिखी हुई है और संविधान के अंतर्गत जिन्हें आरक्षण दिया गया है, वह मिलता रहेगा। इस देश के गृह मंत्री होने के नाते अमित शाह को सोच समझकर बयान देना चाहिए।
यह भी पढ़े : RJD MP ने खुलेआम दे दी पीटने की धमकी, जदयू-भाजपा ने एक साथ…
महीप राज की रिपोर्ट