रिपोर्ट को लेकर डीएम ने गठित की टीम
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के पताही हवाई अड्डा से उड़ान की तैयारी चल रही है. इसके लिये नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. हेली सेवा पोर्टल पर हवाई सेवा की तमाम जानकारी मंत्रालय ने देने को कहा गया है. ताकि विभिन्न कम्पनियों को मुजफ्फरपुर जिले के लिए अब हेलीकॉटर सेवा की एनओसी ऑनलाइन ही मिल सके.
Highlights
इसके आलोक में डीएम प्रणव कुमार ने चार अधिकारियों की टीम बनाई है. जिसमें एसएसपी जयंतकांत, एडीएम राजस्व राजेश कुमार, एडीएम आपदा डॉ. अजय कुमार और एसडीएम पश्चिमी को शामिल किया गया है. इन सभी से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है.
बता दें कि 2017 से पूर्व पताही हवाईअड्डे के लिए 475 एकड़ जमीन को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से प्राक्कलन तैयार कराया गया था. इसमें रनवे को उत्तर दिशा की तरफ करने का प्लान दिया गया था. वही सर्किल दर के हिसाब से करीब 70 अरब रुपए खर्च होने का अनुमान बताया गया था. लेकिन इसके बाद जमीन उपलब्धता वाली फ़ाइल बंद हो गयी थी.
घरेलू हवाई सेवा के लिए चयनित 40 जिलों का अपना नेटवर्क होगा और इन सभी जिलों में हवाई सेवा के लिए योग्य संसाधन पहले से उपलब्ध है. लेकिन घरेलू कारणों से इन जगहों से बड़ी विमान सेवा शुरू नहीं हो पा रही है. ऐसी जगहों को हेलीकॉप्टर सेवा के घरेलू नेटवर्क से जोड़ा गया है. इससे देश के किसी भी हिस्से से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्री मुजफ्फरपुर आ सकेंगे और यहां से उड़ान भर सकेंगे. इन छोटे शहरों से विमान सेवा शुरू करने में अब बड़ी विमान कम्पनियां दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. इसलिए यह घरेलू सेवा हेलीकॉप्टर के माध्यम से उपलब्ध कराने की तैयारी है.
रिपोर्ट : विशाल
बाल संप्रेक्षण गृह में जिला प्रशासन की औचक निरीक्षण, कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Muzaffarpur : कैडिला की जाइकोव डी की क्यों हो रही वापसी, जानिए क्या है कारण