पितृपक्ष मेला की तैयारी War Level पर, मेयर ने निरीक्षण के दौरान कहा…

War Level

War Level

गया: विश्व प्रसिद्द राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन दिन रात एक कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम का उद्देश्य है कि राजकीय पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जब लोग आएं और लौट कर जाएं तो उनके जुबान पर गया के बेहतर सुविधाओं का बखान हो।

पितृपक्ष मेला की तैयारियों का मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ़ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ़ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित अन्य कई पार्षदों ने जायजा लिया। सभी लोगों ने सीताकुंड में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही कर्मियों को कई निर्देश भी दिया। इसके बाद निरीक्षण के लिए सभी लोग विष्णुपद के देवघाट पहुंचे जहां पंडाल, प्रकाश की व्यवस्था एवं साफ सफाई समेत अन्य व्यस्थाओं का जायजा लिया।

इसके अलावा देवघाट पर बने शौचालयों की बेहतर एवं नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुंड तालाब, अक्षयवट सहित कई स्थलों का भी निरीक्षण कर कई जरूरी निर्देश दिए गए। मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम इस बार पिछले साल से और बेहतर और ऐतिहासिक तैयारियों में जुटा हुआ है। यही कारण है कि लगातार निरीक्षण व बैठक सभी व्यवस्थाओं पर काम तेज गति से की जा रही है। सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि तीर्थयात्री यहां से लौटे तो अच्छा संदेश लेकर लौटें।

वहीं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू होना है, जिसको लेकर महीने पूर्व से निगम हर तीर्थयात्रियों की सुविधा देने के लिए गंभीर और कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से धार्मिक नगरी गयाजी में तीर्थयात्रियों का स्वागत अतिथि देवो भव के तर्ज पर की जाएगी। ताकि विश्व स्तर पर गयाजी की नाम और पहचान स्थापित हो।

उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ सफाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सेल्फी पॉइंट, पनसाला, शिविर, तोरण द्वार सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है। मौके पर पार्षद विनोद यादव, अंजली देवी, अमृता सिंह, ओम यादव सुरेन्द्र कुमार यादव, चुन्नू खां, जय प्रकाश उर्फ छोटू, रणधीर कुमार गौतम, साकेत सिंह उर्फ भगत, धर्मेंद्र कुमार, दीपक चंद्रवंशी, मनोज कुमार, मुन्ना पटवा, कुंदन कुमार, डिम्पल कुमार, अशोक कुमार, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    हमारी बैठकों में सीएम जासूसी के लिए भेजते हैं CID के अधिकारी, तेजस्वी ने लगा बड़ा आरोप..

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

War Level War Level War Level War Level War Level

War Level

Share with family and friends: