बाबूलाल के संकल्प यात्रा की तैयारी पुरी

रांची:2024 में होने वाले झारखंड के लोकसभा चुनाव से पहले NDA और INDIA दोनों दलों ने चुनावी संघर्ष से पहले  यात्रा का आयोजन किया है.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की संकल्प यात्रा का आयोजन करेंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी में लगे हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जन पंचायत यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की तैयारी शुरू की है.

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और जदयू भी राजनीतिक यात्रा के लिए तैयारी कर रहे हैं.

चुनावी यात्रा की शुरुआत से ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कुछ नेता 14 सीटों की जीत का दावा कर रहे हैं, वही कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्ष को घेरने की बात कर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता अनवर हयात ने बताया कि उनके नेता बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्रों और 81 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा करेंगे.

इस यात्रा में उन्हें राज्य की समस्याओं के साथ रूबरू होकर जनता के दुख-दर्द को समझने का मौका मिलेगा. हेमंत सोरेन की सरकार पर भ्रष्टाचार और झूठ की बुनियादों को उन्होंने उजागर किया है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने यह भी कहा कि 2024 के चुनाव में वे राज्य में सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे और महागठबंधन को हार मिलेगी. उन्होंने बताया कि नेताओं की यात्राओं से पहले ही यह चर्चा शुरू हो गई है.

झारखंड में चुनावी यात्राएं पहले भी होती थीं, लेकिन इस बार ये यात्राएं राज्य स्तर पर हो रही हैं, जिससे इनका छोटा रूप दिखता है.

 

Share with family and friends: