कटिहार : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कटिहार नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शांतिपूर्ण और भाईचारा के साथ छठ मनाने का निर्देश दिया गया. घाटों पर साफ-सफाई को लेकर बैठक में चर्चा पर एसडीओ ने बताया कि सभी घाटों पर युद्ध स्तर से साफ-सफाई की गई. नदी में जहां पानी अधिक है वैसे स्थान को चिन्हित किया गया है.
पानी की अधिक गहराई वाले स्थल को बांस बल्लियों से घेराबंदी करते हुए लाल झंडा लगाकर चिन्हित किया गया है. सभी छठ घाट पर लाइट की व्यवस्था भी की गई है. घाटों पर छठ व्रतियों के लिए कपड़ा बदलने की व्यवस्था की गई है ताकि छठ व्रती महिलाओं को कपड़े बदलने में सुविधा हो सके. सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ टीम के साथ पुलिस बल की तैनाती छठ घाटों पर की जा रही है. इसके अलावा शहर के चौक चौराहों पर भी पुलिस बल भी तैनात रहेंगे.
रिपोर्ट : श्याम