गया जी: PM नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरा पर आ रहे हैं। बिहार के गया जी में PM जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही बिहार को करोड़ों की सौगात भी देंगे। गया जी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है जो लगभग पूरी हो चुकी है। बुधवार को सुरक्षा बलों ने PM के कार्यक्रम के लिए बनाये गए हेलीपैड का भी निरीक्षण किया साथ ही हवाई मॉक ड्रील भी की।
यह भी पढ़ें – बिहार की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बदल रही है, यहां अपार अवसर उपलब्ध- मुख्य सचिव
डॉग स्क्वायड और एसएसबी टीम के जवानों ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया, साथ ही बम निरोधक दस्ता भी मौजूद थी। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी कड़ी सुरक्षा इंतजाम की गई है, उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री बोधगया में 1675 करोड रुपए की लागत से 30 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने आ रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BD कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया बापू टावर का शैक्षणिक भ्रमण
गया जी से आशीष कुमार की रिपोर्ट