धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । आज 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से 1 घंटे के लिए स्वच्छता पकवाड़ा में आम लोगों को श्रमदान करना है और इसमें धनबाद नगर निगम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
सुबह से ही धनबाद नगर अगुक्त सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ धनबाद की सड़कों पर डटे हुए हैं और वह लगातार आम लोगों से अभी अपील कर रहे हैं और स्वयं भी श्रमदान करते हुए दिशा निर्देश देते हुए लोगों से यह 10:00 बजे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील कर रहे हैं ।