रांची: बीआईटी मेसरा का प्लेटिनम जुबली समारोह 15 फरवरी से 15 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और बिरला ग्रुप के चेयरमैन भी उपस्थित रहेंगे।
बीआईटी मेसरा की स्थापना 1955 में हुई थी, और यह वर्ष 2025 में अपने 70 साल पूरे कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जो न केवल संस्थान के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य और देश के शिक्षा क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है।