रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर 24 मई को झारखंड आ रही हैं. इस दौरान अधिकतर समय राजधानी रांची में बिताएगी. नई दिल्ली से देवघर पहुंचेगी.
सबसे पहले यहां बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. फिर यहां से रांची के लिए रवाना होगी. रांची में बने नये हाइकोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगी. इसके अलावा खूंटी में महिलाओं के सम्मेलन और ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी. 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर आ रही हैं.
राष्ट्रपति 24 मई को झारखंड आ रही है
वह बाबा मंदिर पूजा करेंगी. मंदिर सूत्राें के अनुसार, राष्ट्रपति सुबह करीब नौ बजे स्पेशल विमान से देवघर एयपोर्ट पर उतरेंगी. उसके बाद राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर पहुंचेगा तथा 10:15 बजे तक बाबा मंदिर में रहकर पूजा करेंगी.
इसके लिए बाबा मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर इस्टर्न एयर कमांड के सीनियर मेंटनेंस स्टाफ देवेंद्र श्रीवास्तव बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में अहले सुबह पूजा करने के बाद मंदिर की भौगोलिक स्थिति व अलग-अलग जगहों को देखकर रिपोर्ट तैयार की.
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का रांची एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत