धनबाद : धनबाद के गोविंदपुर में डॉ. उमेश लाल विश्वकर्मा की क्लिनिक में न्यूरो थैरेपी केंद्र, कोलकाता न्यूरो स्पाइन एवं वेलनेस क्लिनिक का उद्घाटन हुआ है। इसका उद्घाटन झारखंड आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने रविवार को किया।
कोलकाता के प्रसिद्ध न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. सुधीर कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा गंभीर न्यूरो से सम्बंधित मरीजों का न्यूरो थैरेपी से इलाज करेंगे। मौके पर डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि गोविंदपुर में पहली दफा आयुर्वेद और एलोपैथ के संयुक्त थैरेपी से स्पॉन्डिलाइटिस, डायबिटीज, माइग्रेन, लकवा, सर्वाइकल से जूझ रहे मरीजों का बिना ऑपरेशन से इलाज होगा।
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल