प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा सितंबर में: बाबूलाल मरांडी

प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा सितंबर में: बाबूलाल मरांडी

रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर में झारखंड के दौरे की संभावना जताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी के दौरे की सटीक तिथि और स्थान की जानकारी अभी तक साझा नहीं की है।

मरांडी ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और जोश भरने का काम करेगा। इसके साथ ही, उन्होंने उल्लेख किया कि बीजेपी के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सराईकेला क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ सकते हैं। सितंबर में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं जैसे जेपी नड्डा के आने की भी संभावना है।

मरांडी के अनुसार, पीएम मोदी का दौरा न केवल राजनीतिक बल्कि सरकारी कार्यक्रम भी हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दौरा चुनाव की घोषणा से पहले होगा, जिसका उद्देश्य झारखंड में पार्टी की स्थिति को मजबूत करना है।

इस दौरे के तहत पीएम मोदी के कार्यक्रम की तारीख और स्थान की जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल, बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस दौरे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

Share with family and friends: