नई दिल्ली : देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस की देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं’. जय हिंद!
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं. आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें. जय हिन्द!’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ’73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं. यह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने और हमारे संविधान में शामिल विचारों औऱ मूल्यों को संजोने का अवसर है. हमारे देश की लगातार प्रगति और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं.’
मोदी पकौड़ा नहीं, सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं युवा-दीपांकर भट्टाचार्य