रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे सुबह 10 बजे छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर के दो करोड़ लाभुकों को पहली किस्त जारी करेंगे, जिनमें झारखंड के 40 लाख लाभुक शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री 21 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें 16.7 करोड़ की लागत से बने 4 रेलवे अंडरपास, मधुपुर में 7.4 किमी लंबे बाईपास का निर्माण, और हजारीबाग टाउन में कोचिंग डिपो का शिलान्यास शामिल है। इसके साथ ही गुमला और सिमडेगा जिलों के बीच 24.4 किमी लंबे डबल ट्रैक का भी लोकार्पण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और उसके बाद गोपाल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।