Saturday, July 12, 2025

Related Posts

धनबाद पुराना बाजार रोड में घराना ज्वेलर्स पर प्रिंस के गुरु ने चलाई गोलियां

रांची:  धनबाद में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नही ले रहा है।जिले में दिन से लेकर रात तक अपराधी तांडव मचा रहे है।वही पुलिस अपराधियो पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है।व्यपारी वर्ग अपराधियो के फायरिंग घटनाओं से दहशत में है।
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित घराना ज्वेलर्स शॉप में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग सरेशाम कर दी।फायरिंग के बाद अपराधी फरार हो गया।ज्वेलर्स शॉप संचालक बाल बाल बच गया।

मौके पर अफरा तफरी मच गया।सूचना पाकर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी अरविंद बिन्हा,बैंक मोड़,भूली थाना सहित अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुची।घटना स्थल का जांच पड़ताल की। मौके पर व्यपारी वर्ग भी जमा हो गये। व्यपारी वर्ग पुलिस से अपराधियों पर कार्रवाई की मांग कर सुरक्षा की मांग कर रहे है।

सभी तरह के सहयोग देने का बात कहे।वही डीएसपी ने कहा घटना की जानकारी पाकर पहुचे है।घराना ज्वेलर्स में बाइक सवार अपराधी फायरिंग कर फरार हो गया।जांच की जा रही है।